Written by 6:30 am Stock Market Views: 16

Gold Price Today: गोल्ड में लगातार चल रही है गिरावट

कुछ हफ्तों से लगातार गिरावट देख रहे सोने में शुक्रवार यानी 24 सितंबर, 2021 को सुस्ती देखी गई. हालांकि, कमजोर डॉलर के चलते इंटरनेशनल बुलियन मार्केट में थोड़ी मजबूती आई है, लेकिन फेडरल रिजर्व प्लान की ओर से इकॉनमिक स्टिमुलस में कमी लाने की घोषणा के बीच निवेशक सतर्क हैं. आज घरेलू बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट के गोल्ड में 0.06 फीसदी की हल्की गिरावट देखी जा रही थी और येलो मेटल 46,030 के लेवल पर चल रहा थ. वहीं, सितंबर सिल्वर में 0.145 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और यह 60,698 रुपये प्रति किलोग्राम पर था. आज शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे गिरकर 73.75 के स्तर पर पहुंचा था.

Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,629, 8 ग्राम पर 37,032, 10 ग्राम पर 46,290 और 100 ग्राम पर 4,62,900 रुपये चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 45,390 पर बिक रहा है.

अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 45,740 और 24 कैरेट सोने की कीमत 49,890 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 45,290 और 24 कैरेट सोना 46,290 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 45,890 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 48,590 रुपए है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 43,570 और 24 कैरेट 47,530 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

(Visited 16 times, 1 visits today)
Close