Written by 8:39 am Market Views: 3

Gold Silver Price: आज सोने और चांदी के भाव में आई बड़ी गिरावट, जानें कितना सस्ता हुआ Gold

Gold Silver Price

आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई। अभी भी सोना नए पीक की तरफ आगे बढ़ता नजर आ रहा है। ज्वैलरी बाजार में आज 10 ग्राम सोने का भाव 52230 रुपये के पार कारोबार करता नजर आया। वहीं चांदी का रेट 68837 के ऊपर चल रहा है।

24 कैरेट सोने का भाव 52230 रुपये पर खुला। कल बुधवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 53141 रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में 911 रुपये की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 52021 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 47843 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव  39173 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 30555 रुपये रहा।

(Visited 3 times, 1 visits today)
Close