कोरोनावायरस महामारी के चलते 2 मई से शुरू होने वाली UGC NET परीक्षा स्थगित कर दी गई है. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. UGC NET की परीक्षा 17 मई तक आयोजित होने वाली थी. यह परीक्षा पहले दिसंबर 2020 में आयोजित होने वाली थी और तब से कई बार स्थगित हो चुकी है. अब एक बार फिर यूजीसी नेट परीक्षा को कोरोनावायरस महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आधिकारिक नोटिस जारी कर कहा, “कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए और उम्मीदवारों और परीक्षा अधिकारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए UGC NET 2020 (मई 2021) परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.”
एनटीए ने कहा है कि उम्मीदवारों को परीक्षा की नई तारीखों के बारे में 15 दिन पहले सूचित किया जाएगा.