Written by 7:52 am India Views: 1

चेन्नई में 21400 करोड़ रुपये प्रोजेक्ट के लिये देंगे पीएम मोदी, 5 स्टेशनों का होगा नवीकरण

कन्याकुमारी रेलवे स्टेशन

प्रधानमंत्री मोदी चेन्नई में 31,400 रुपये से अधिक की 11 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र की ओर से उनका उद्घाटन करेंगे. ये सभी परियोजनाएं रेल लिंक और अन्य बुनियादी ढांचे से संबंधित हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चेन्नई यात्रा के दौरान कई रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें देश के नाम समर्पित करेंगे। इसकी कीमत 21.4 अरब रुपये से ज्यादा होगी। प्रधानमंत्री मोदी कल चेन्नई, एग्मोर, रामेश्वरम, मदुरै, काटपाडी और कन्याकुमारी में पांच रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री कल अपने चेन्नई दौरे के दौरान कन्याकुमारी रेलवे स्टेशन के पुनर्वास की आधारशिला भी रखेंगे।

दक्षिण भारत में इन सभी परियोजनाओं के माध्यम से आप वहां सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन लाने में मदद करेंगे। इससे वहां के लोगों के जीवन स्तर में सुधार होता है। प्रधानमंत्री मोदी कल 75 किलोमीटर लंबी मुद्राई-तेनी रेलवे लाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। आपको बता दें कि यह 500 करोड़ रुपये की लागत से कन्वर्टेड ट्रैक कन्वर्जन प्रोजेक्ट था।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी 590 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुए 30 किलोमीटर लंबे तांबरम-चंगलपट्टू का उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी अपनी चेन्नई यात्रा के दौरान कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु को जोड़ने वाले 262 किलोमीटर लंबे बेंगलुरु-चेन्नई राजमार्ग की आधारशिला भी रखेंगे। जिसे 14,870 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी हैदराबाद में इंडियन बिजनेस स्कूल की 20वीं वर्षगांठ मनाने के लिए कल होने वाले कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.

(Visited 1 times, 1 visits today)
Close